एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) और रोजलिन खान (Rozlyn Khan) के बीच सोशल मीडिया पर लड़ाई चल रहा है. हिना के कैंसर को लेकर रोजलिन लगातार सवाल उठा रही हैं और उनकी हर हरकत पर निशाना साध रही हैं. कैंसर के बाद अब रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने हिना खान (Hina Khan) के रोजे पर भी सवाल उठाया हैं. हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर सहरी और इफ्तारी की फोटोज फैंस के साथ शेयर किया हैं.

रोजलिन ने हिना को लेकर फिर लिखा पोस्ट

बता दें कि हिना खान (Hina Khan) का इंस्टाग्राम पोस्ट देखने के बाद रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने एक बार फिर हिना पर सवाल उठाया है. रोजलिन खान (Rozlyn Khan) का कहना है कि कैंसर पेशेंट जो कीमोथेरेपी, या टारगेट थेरेपी पर हो वो रोजा रख ही नहीं सकता, क्योंकि इसकी दवाइयों के साथ अच्छा खाना पड़ता है और ढेर सारा पानी पीना पड़ता है, ताकि मसल क्रैम्प्स न आएं. अब लम्बा-चौड़ा पोस्ट करने के बाद रोजलिन ने एक बार फिर हिना खान को लेकर बयान दिया है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

हिना खान की सहरी और इफ्तारी पर की टिप्पणी

रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘इस्लाम में रोजे का मतलब है: डिसिप्लिन और सेल्फ कंट्रोल…! ये लो ये तो भजिया खा रहे हैं, फालूदा पी रहे हैं और जिम कर रहे हैं? जिम ही करना है तो भजिया खाना ही क्यों..!’ हालांकि इसमें रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने हिना खान (Hina Khan) का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन इस पोस्ट से एकदम क्लियर है कि यहां वो हिना की सहरी और इफ्तारी की ही बात कर रही हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

रोजे के बाद भी जिम कर रहीं हिना?

हिना खान (Hina Khan) ने अपने पोस्ट में फालूदा, भजिया, चिप्स जैसी तमाम चीजें की फोटो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने जिम ट्रेनर के साथ भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हिना वर्कआउट को लेकर बात कर रही हैं. दरअसल, इस वीडियो में हिना दिखाना चाहती हैं कि वो रोजे के बावजूद जिम कर रही हैं. अब इस हालत में हिना को ये सब करते देख रोजलिन ने सोशल मीडिया पर इस बात का मुद्दा बना दिया है.