
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मंत्रालय के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही सुंदरकांड का पाठ कर विरोध जताया।
मंत्रालय के सरकारी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को मंत्रालय के गेट नंबर एक के पास अधिकारी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारी मंत्रालय के अंदर सुंदरकांड की किताब लेकर पहुंचे और मंदिर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कर विरोध जताया। कर्मचारियों की पदोन्नति, समयमान वेतनमान के साथ उच्च पदनाम, सचिवालय भत्ता, चिकित्सा बीमा आउटसोर्स समेत कई मांगें है।
ये भी पढ़ें: EOW की बड़ी कार्रवाई: सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को रिश्वत लेते दबोचा, दोनों को एक साथ किया ट्रैप, इस काम के बदले मांगी थी घूस
बताया गया कि 9 वर्ष से पदोन्नति बंद है। इसे शुरू करने और चौथा समयमान वेतनमान देने की मांग है। साथ ही सचिवालय भत्ते का पुनरीक्षण, लंबित महंगाई भत्ता, लंबित चिकित्सा बीमा योजना, ग्रेड पे 2400, सीपीसीटी उत्तीर्ण न होने पर अनुकंपा नियुक्ति, कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द न हो, विभागीय परीक्षा का परिणाम घोषित करने, स्थानीय कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने और 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारी को पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग है।
आपका बता दें कि कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण का लाभ पिछले 9 साल से नहीं मिला है। वे कई बार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों ने मोर्चा खोला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें