Bihar News: बिहार सरकार ने कल विधानसभा में बजट पेश किया था. बजट को लेकर विपक्ष लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है. राजद विधायक मुकेश रौशन ने आज मंगलवार को अनोखे अंदाज में बजट को लेकर अपना विरोध जताया. दरअसल मुकेश रौशन हाथ में झुनझुना और लॉलीपॉप लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने झुनझुना बजाकर और लॉलीपॉप चूसकर अपना विरोध जताया. मुकेश रौशन महुआ से विधायक हैं.

मुकेश रौशन ने कहा कि, बिहार के बजट में जनता को लॉलीपॉप दिखाया गया है और झुनझुना पकड़ाया गया है. उन्होंने सवाल किया कि, महिलाओं को आर्थिक मदद कहां मिली? युवाओं को नौकरियां कहां दी गईं? विशेष राज्य का दर्जा कहां गया?”

पेश किया था 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया था. बिहार सरकार ने इस बार 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया. साल 2024 के बजट के मुकाबले इस बार का बजट 38169 करोड़ रुपये ज्यादा है. इस बजट के साथ ही सरकार ने कई प्रमुख ऐलान किए हैं.

मंत्री ने श्रवण कुमार ने किया पलटवार

मुकेश रौशन के इस विरोध पर बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, चुनाव में जनता इनसे पूछेगी कि आपने अपने क्षेत्र में क्या किया? शौचालय, पुस्तकालय, विवाह भवन, गलियों की स्थिति सुधारने के लिए क्या योगदान दिया? झुनझुना दिखाने वालों को जनता खुद झुनझुना पकड़ा कर विदा कर देगी.

ये भी पढ़ें- कहां से आएगा 3 लाख 17 हजार करोड़? बिहार बजट पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य नीतीश सरकार को घेरा, बताया कहां कितनी गड़बड़ी!