राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल के शारदा विहार शैक्षिक संस्थान में हो रहे पांच दिवसीय विद्या भारती अभ्यास वर्ग में आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत ने कहा कि आज के समय में तकनीक समाज के हर क्षेत्र में अपना प्रभाव डाल रही है. हमें टेक्नोलॉजी के लिए एक मानवीय नीति बनानी होगी. आधुनिक विज्ञान और तकनीक में जो कुछ गलत हैए उसे छोड़ना पड़ेगा और जो अच्छा है, उसे स्वीकार कर आगे बढ़ना होगा. विद्या भारती की ओर से भोपाल में आयोजित पांच दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के उदघाटन के दौरान मोहन भागवत ने यह बात कही.  

READ MORE: भोपाल में विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत: RSS चीफ मोहन भागवत ने किया उद्घाटन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप टेक्नोलॉजी पर फोकस

उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि विद्या भारती केवल शिक्षा प्रदान करने का काम नहीं करती, बल्कि समाज को सही दिशा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. विश्व भारत की ओर देख रहा है उसे मानवता की दिशा देनी होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे व्यापक दृष्टिकोण से देखना होगा. मानवता को सही दिशा देने के लिए आवश्यक है कि हम अपने कार्य को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है. 

READ MORE: बड़ी खबरः राजधानी के प्रमुख मार्गों पर राजा भोज, विक्रमादित्य समेत महापुरुषों के नाम से द्वार बनाएं जाएंगे, CM डॉ मोहन ने किया ऐलान

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि विद्या भारती अपने विचारों के अनुरूप शिक्षा का कार्य कर रही है. यह शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों के जीवन मूल्यों और संस्कारों का निर्माण भी करती है. विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष दूसी रामकृष्ण राव ने कहा कि विद्या भारती के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हमारा मुख्य लक्ष्य है. इसमें वे शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H