
नोएडा. यूपी में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला नोएडा से सामने आया है. जहां पिटबुल डॉग ने खाना देने गए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं.
दरअसल, यह घटना थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के रेजिडेंशियल सेक्टर की है. सेक्टर-108 के पूर्व महासचिव सतपाल नागर ने एनबीटी ऑनलाइन की टीम को बताया कि ये घटना आज सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है. ब्लॉक सी-100 में अवैध रूप से चल रहे एक डॉग शेल्टर होम में घटित हुई है. वहां काम कर रहे एक युवक को पिटबुल ने काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है. युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पीटबुल के जबड़े में आए युवक अपनी जान बचाने के लिए लाख कोशिश की. लेकिन कुत्ते से छुड़ा नहीं पाया. युवक के चिल्लाने पर आसपास के लोग लाठी-डंडों से कुत्ते को मारा, तब जाकर उसने युवक का पैर छोड़ा.
कुत्तों को खाना देने का काम करता था युवक
पूर्व महासचिव सतपाल नागर का कहना है कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. थाना सेक्टर-39 की पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है. सोसाइटी के सी-100 में अवैध रूप से डॉग शेल्टर चलाया जा रहा है. इस डॉग शेल्टर होम में खतरनाक ब्रीड के पीटबुल डॉग समेत करीब 10 से 12 कुत्ते पाल रखे है. कुत्तों को खाना देने का काम करने वाले एक युवक को आज सुबह खूंखार पिटबुल डॉग ने बुरी तरह काट लिया. डॉग ने युवक का पैर पूरी तरह से चबा लिया. इस घटना के बाद से सेक्टर में काफी आक्रोश है. इसके अलावा भी सी-123 में एक और डॉग शेल्टर होम है. वहां भी 10 से 12 कुत्ते पाल रखे है. इन दोनों शेल्टर होम के बाहर कोई बोर्ड भी नहीं लगा हुआ है.
शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने नहीं लिया एक्शन
सतपाल नागर ने बताया कि उन्होंने पहले नोएडा प्राधिकरण को सेक्टर में हो रही कुत्तों से संबंधित घटनाओं को लेकर एक पत्र लिखा था. इस पर प्राधिकरण के अधिकारियों कोई संज्ञान नहीं लिया. इसका नतीजा आज एक युवक को जख्मी होकर चुकाना पड़ा. गनीमत रही कि उस खूंखार कुत्ते के जबड़े से वह युवक किसी तरह बच गया. नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. सतपाल नागर की मांग है कि नोएडा में चल रहे अवैध डॉग शेल्टर बंद करवाए जाएं और घरों में पाले गए पिटबुल जैसे विदेशी नस्ल के प्रतिबंधित कुत्तों पर प्रतिबंध लगाकर नोटिस दिया जाए.
पुलिस ने दी ये सफाई
इस मामले में थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह से जानकारी मांगनी की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि ये घटना हमारे क्षेत्र की नहीं है. बल्कि थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भंगेल की है. इतनी बड़ी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद और सेक्टर निवासी के जानकारी देने के बाद भी इनको इस घटना की कुछ भी जानकारी नहीं थी, लोग इस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें