परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। एक मिनिट 23 सेकेंड के वायरल वीडियो में स्वीपर और गार्ड ने एक आदिवासी युवक को 12 बार थप्पड़ मारे। वहीं पुलिस के पास मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। तो अस्पताल के सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दिए।

महाकाल के दर पर पहुंची हर्षा रिछारिया: भगवान महाकालेश्वर की भक्ति में दिखी लीन, कहा- दर्शन से मिली पॉजिटिव एनर्जी

जानकारी के अनुसार, मामला शिवपुरी जिला अस्पताल का है। गणेशखेड़ा गांव निवासी आसाराम आदिवासी अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए बीती रात जिला अस्पताल गया था। जहां उसकी पत्नी को वार्ड में भर्ती कर लिया गया। लेकिन रविवार की देर रात स्टाफ ने उसकी पत्नी का पलंग बदल दिया और गैलरी में उसका बिस्तर लगवा दिया गया। ऐसे में शराब के नशे में आशाराम ने इसका विरोध किया तो सिक्योरिटी गार्ड और स्वीपर उसे अस्पताल परिसर में ले गए। फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। वहीं पास खड़े एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया।

इंदौर में नशेड़ियों की जबरदस्त फाइट: टल्ली युवक-युवतियों ने काटा बवाल, Video Viral

एक मिनिट 23 सेकंड के इस वीडियो में गार्ड व स्वीपर युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन बीएल यादव जांच के बाद कार्रवाई की बात बोल रहे है। जबकि टीआई कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि, उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H