साउथ फिल्मों में काम कर चुकी चर्चित हिरोईन रान्या राव (Ranya Rao) 15 किलो सोने की तस्करी करते पकड़ी गई है. वह दुबई (Dubai) से सोने की खेफ लेकर बैंगलोर (Bengaluru) पहुंची थी. एयरपोर्ट पर DRI (Directorate of Revenue Intelligence) के अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया. जांच करने पर उसके पास से 15 किलो सोना बरामद किया. एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक (Karnataka) के डीजी रामचंद्र राव की बेटी है और वह अपने पिता के पुलिस में होने का फायदा उठाकर तस्करी को अंजाम दे रही थी.

‘ये कानूनी प्रक्रिया का दुरूपयोग’, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर पर रेप मामले में SC ने कहा- हाईकोर्ट से ही राहत मिल जानी…

कर्नाटक पुलिस के महानिदेशक रामचंद्र राव के बेटी को दुबई से बैंगलोर सोने की तस्करी करते हिरासत में लिया गया है. जानकरी के अनुसार वह दुबई से बैंगलोर सोने की खेप लेकर पहुंची थी. फिलहाल रान्या को डीआरआई की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

PM मोदी ने गुजरात में वंतारा वाइल्डलाइफ सेंटर का किया उद्घाटन, वन्यजीवों के साथ हुए रूबरू, देखिए VIDEO

मिली जानकारी के मुताबिक रान्या पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है. एक्ट्रेस रान्या की मां ने रामचंद्र राव से दूसरा विवाह किया है. डीजी रामचंद्र राव ने भी रान्या की मां से दूसरा विवाह किया था. डीआरआई के अनुसार रान्या पूर्व में कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी है और उसकी एक बहुचर्चित फिल्म माणिक्य भी आई थी. इसके बाद वह तस्करी के धंधे में शामिल हो गई.

परीक्षा से बचने के लिए छात्र 2000 किलोमीटर दूर भागा, झुग्गी में रहकर कर रहा था मजदूरी

दुबई से भारत लेकर पहुंची सोने की खेप

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रान्या काफी समय से दुबई से भारत में सोने की तस्करी कर रही थी. इसकी जानकारी डीआरआई के अधिकारियों को मिला, जिसके बाद डीआरआई के अधिकारी फ्लाइट आने के दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए और दुबई से आए सभी यात्रियों की जांच कराई. जांच टीम रान्या की तलाशी लेने पहुंची तो उसने पहले अपने पिता के रसूख का इस्तेमाल किया.

औरंगजेब की तारीफ पड़ी भारी, SP विधायक अबू आजमी पर FIR, शिवसेना ने की देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

10 करोड़ से ज्यादा कीमत का सोना

इसके बावजूद डीआरआई के अधिकारी उसे इंवेस्टिगेशन रूम में ले गए और उसके कपड़ों की जांच की. जांच में पता चला कि रान्या ने अपने कपड़े के अंदरुनी हिस्से में 14.8 किलो सोने की लेयर बना रखी है. अधिकारियों के मुताबिक अभिनेत्री रान्या राव के पास से बरामद सोने की खुले बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये से भी अधिक है. डीआरआई इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m