होली पर बन रहा गजकेसरी योग: सनातन धर्म में होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन होली खेली जाती है। इस साल 14 मार्च को होली मनाई जाएगी। इस दौरान ग्रहों की विशेष युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ फलदायी सिद्ध होगा। होली पर बनने वाला गजकेसरी राजयोग इन पांच राशियों के लिए विशेष लाभकारी रहेगा, जिससे उनके जीवन में धन, दौलत और तरक्की के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

मेष राशि

इस योग के प्रभाव से मेष राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा। व्यापार में वृद्धि और नए अवसर प्राप्त होंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए यह योग भाग्योदय कारक होगा। करियर में उन्नति, आय में वृद्धि और अटके हुए धन की प्राप्ति के संकेत हैं। नौकरी में प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं।

कन्या राशि

इस अवधि में कन्या राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा, और करियर में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। परिवार का सहयोग बना रहेगा।

वृश्चिक राशि

गजकेसरी योग वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ साबित हो सकता है। इस योग के प्रभाव से गुरु और चंद्रमा की युति सातवें भाव में बन रही है, जिससे हर क्षेत्र में अपार सफलता और तरक्की के योग बन रहे हैं।

मीन राशि

गजकेसरी राजयोग मीन राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस योग के प्रभाव से गुरु और चंद्रमा की युति तीसरे भाव में बन रही है, जिससे इस राशि के लोगों को प्रसिद्धि और मान-सम्मान मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H