गुलाबी साड़ी, गले में मंगलसूत्र, देसी लुक में खूबसूरत लगीं छोटी बहू राधिका मर्चेंट
बीते दिनों अनंत अंबानी ने वनतारा की स्थापना की, और आज इसका इनॉगरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ अनंत अंबानी
और छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी पीएम मोदी के साथ इस विशाल सुविधा का दौरा करते दिखे
इस दौरान सभी भारतीय परिधानों में नजर आए
नीता अंबानी ने हमेशा की तरह खूबसूत साड़ी कैरी की जो क्रीम और रेड साड़ी थी
वहीं राधिका मर्चेंट पिंक टिशू सिल्क साड़ी में नजर आईं
गले में मंगसूत्र पहने छोटी अंबानी बहू काफी खूबसूरत लगीं
PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, देखिये खूबसूरत तस्वीरें
Learn more