वीरेंद्र गेहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के कानन पेण्डारी जू में रखे गए शेर भीम की मौत हो गई है. साल 2022 में उसे हरियाणा जू से बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में लाया गया था. 

जानकारी के मुताबिक, शेर भीम की किडनी की बीमारी से ग्रसित था. 17 फरवरी को शेर बीमार हो गया था. जिसके बाद उसे उपचार के लिए गुजरात के प्रभा नेशनल पार्क के विशेषज्ञ डॉ. आर.एफ. काडीवार के निर्देश में उपचार जारी था. 

पेण्डारी के शेर भीम की गंभीर हालात को देखते हुए लगातार निगरानी में इलाज किया जा रहा था. लेकिन आज सुबह बीमार शेर भीम की मौत हो गई. केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के अनुसार पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में शव का अंतिम संस्कार हुआ.