
रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया जिले (Datia) में सराफा व्यापारी को गोली मारकर 250 ग्राम सोने और चांदी के जेवरात लूटने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 ग्राम सोना और 10.50 किलो चांदी के जेवरात सहित लगभग 18 लाख रुपए का माल बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई दो पल्सर बाइक भी जब्त की।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक मार्च को दतिया जिले के बड़ौनी कस्बे में सराफा व्यापारी ऋषभ सोनी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस लूट की वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि, लूट के मास्टरमाइंड विक्रम सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में भोपाल जेल से छूटा था। जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ऋषभ सोनी को लूटने की योजना बनाई थी।
लोकायुक्त की कार्रवाई: 5 हजार की घूस लेते ITI का बाबू गिरफ्तार, प्रशिक्षण अधिकारी से मांगी थी रिश्वत
आईजी चंबल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस को घटना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने 100 से ज्यादा कैमरे खंगाले। जिसमें उन्हें आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। हालांकि, लूट के दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस को इन फरार आरोपियों की लोकेशन गुजरात में मिली है और उनके पकड़े जाने के लिए पुलिस की एक टीम गुजरात भेजी गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मामले में लूट का माल छिपाने में आरोपियों के परिजनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें