
सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वनका विजयपुर गांव में मां बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषक पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ते ही परिवार में कोहराम मच गया था। आनंद-फानन में दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया।
मां-बेटी के बीच हुई कहासुनी
जानकारी के मुताबिक वनका विजयपुर गांव निवासिनी आशा देवी 36 वर्ष पत्नी आद्याचंद तथा उनकी बेटी शिवानी देवी 17 वर्ष में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई। परिणाम स्वरुप दोनों मां-बेटी ने घर में खेतों में छिड़कने के लिए रखें हुए कीटनाशक पदार्थ का आनन-फानन में सेवन कर लिया। हालात बिगड़ते ही परिवार में हड़कंप मच गया था। जहां से दोनों को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र फिर ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई जबकि बेटी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
READ MORE : उन्नाव में खाना बनाते समय लगी भीषण आग, 18 घर जलकर खाक, दो लोग बुरी तरह झुलसे
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पति घर में नहीं था। जानकारी होने पर वह भी भागा-भागा अस्पताल पहुंचा। विषाक्त पदार्थ सेवन करने को लेकर मां बेटी से पूछताछ कि गई तो दोनों ही जुबान खोलने से कतराने लगी। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें