शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल के वीआईपी रोड पर चलती बाइक पर हुड़दंग करना दो युवकों और एक युवती को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही वाहन जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

18 लाख की लूट का भंडाफोड़: पुलिस ने चार आरोपी को किया गिरफ्तार, फरार दो आरोपी की तलाश जारी, बंदूक के दम पर सराफा व्यापारी से लूटे थे सोने-चांदी के जेवरात

दरअसल, राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर हुड़दंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें नशे में धुत युवक और युवती तेज रफ्तार बाइक MP04 ZO 1643 पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए नजर आ रहे थे। इस वायरल वीडियो में युवती बाइक पर खड़ी होकर नशे में झूमते हुए लहरा रही थी, तो आगे एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। इतना ही नहीं स्टंट कर रही लड़की लोगों को फ्लाइंग किस भी देते हुए नजर आ रही थी।

मरीज ने स्टाफ के साथ किया ये काम, फिर बिना कपड़ों के हॉस्पिटल से भागा, सड़क पर लोगों ने बनाया Video

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रितिक यदुवंशी पिता अजब सिंह (24) और सुमित कुमार पिता नैनीराम (25) को गिरफ्तार किया है। वहीं युवती फरार है, जिसकी तलाश की रही है। बता दें कि, यह पहला मामला है जब स्टंट करने पर आरोपियों को जेल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H