CG News: प्रतीक चौहान स्वास्थ्य विभाग में एक ट्रांसफर की खूब चर्चा हो रही है. चर्चा इस बात की हो रही है कि विधानसभा सत्र के दौरान और मार्च के मध्य में डीपीएम स्तर के संविदा पद के केवल 2 अधिकारियों के ही क्यों तबादले किए गए.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते है कि जिन 2 अधिकारियों के तबादले हुए है वो दोनो संविदा पद के है और संविदा में ट्रांसफर को लेकर कोई रूल नहीं है और नियमों के मुताबिक जिन जिलों के लिए उनकी पदस्थापना हुई है उनका ट्रांसफर नियमों के मुताबिक दूसरे जिलों में नहीं किए जा सकते है. वहीं 3 साल बाद नवीन पदस्थापना कर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया अपनाई जाती है, लेकिन जिन दो अधिकारियों के ट्रांसफर हुए है उनका सीआर अभी भरा नहीं जा सका है.

यही कारण है कि इन दो अधिकारियों के ट्रांसफर की खूब चर्चा हो रही है. कुछ महीनों पहले भी राष्ट्रीय मिशन स्वास्थ्य संचालक ने थोक में डीपीएम के तबादले किए थे, जिसके बाद विभाग में खूब खलबली मची और मामला ठंडा होने के बाद एमडी का ही तबादला विभाग को करना पड़ा.

इस पूरे मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने एमडी से उनका पक्ष लिया, उनका कहना था कि जिन दो लोगों के ट्रांसफर किए गए है उनके आवेदन आए थे और जिलो में जरूरत के मुताबिक उनके ट्रांसफर किए गए है.

देंखे ट्रांसफर आदेश