शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ‘भिखारी’ वाले बयान पर चौतरफा घिरने के बाद अब सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग कर कहा कि मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही है। यह मेरी निष्ठा का अतीत है, वह आज भी है।

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भिखारी वाले बयान पर सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा- मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही है,चाहे उसने नकारा हो या स्वीकारा हो,यह मेरी निष्ठा का अतीत है ,वह आज भी है ,लेकिन सुचित्रा की राजनीति ,भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आयेगी।

ये भी पढ़ें: प्रह्लाद पटेल की ‘भीख’ पर सियासी घमासान: कांग्रेस ने मंत्री से मांगा इस्तीफा, बोले- सरकार से नहीं मांगेंगे तो किससे मांगेंगे?

दरअसल, बीते शानिवार को मंत्री प्रहलाद पटेल राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो गई है। लोग नेताओं को माला पहनाकर अपनी मांगों का पत्र थमा देते हैं।’ मंत्री ने इस आदत को गलत बताया और लोगों से देने की भावना विकसित करने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें: मंत्री की ‘भीख’ वाले बयान पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, कहा- BJP नेता खा-खा कर मोटे हो गए, प्रह्लाद पटेल बोले- जीतू पटवारी को माफी मांगनी पड़ेगी

इस बयान के बाद वे चौतरफा घिर गए। जनता को भिखारी बताने वाले बयान को लेकर विपक्ष भी लगातार हमलावर था। हालांकि मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि ‘ये सामाजिक मंच पर दिया गया बयान था। स्वाभिमान से समाज को खड़ा करना कोई अपराध नहीं। ये मेरे स्वजातीय भाइयों के बीच कहीं हुई मेरी व्यक्तिगत बात है, जिसे मैं पहले से करता आया हूं। पूरा बयान पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है।’

ये भी पढ़ें: ‘जनता अपना हक मांगती है, भीख नहीं’, लक्ष्मण सिंह ने प्रहलाद पटेल के ‘भीख’ मांगने वाले बयान पर साधा निशाना  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H