
Bihar Politics: बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन ने आज मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला. नितिन नवीन ने कहा कि, तेजस्वी यादव के पास 4-4 मंत्रालय था. उनको चुनौती देता हूं कि एक भी कोई उपलब्धि है तो वह बताएं. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी आप बयान वीर बन रहे हैं. इससे कुछ नहीं होगा. नीतीश कुमार कर्मवीर हैं. नीतीश बिहार के विकास को आगे लेकर जा रहे हैं.
‘मौका मिलने पर बनाया अपना आशियाना’
नितिन नवीन ने कहा कि, तेजस्वी यादव जब आपको मौका मिला, अपने अपना आशियाना बनाया. गरीबों के आशियाने की चिंता नहीं की. तेजस्वी सड़क पुल की बात कर रहे हैं. आरजेडी के शासनकाल में पुल निगम की क्या स्थिति थी. सब बैठा हुआ था. तेजस्वी जिस तरह के शब्दों का प्रयोग सीएम के लिए कर रहे थे. इसकी निंदा करता हूं. जैसे संस्कार वैसा विचार है.
बजट को लेकर विरोध पर क्या कहा?
वहीं बजट को लेकर महागठबंधन के जरिए किए जा रहे हंगामे पर उन्होंने कहा कि, जब उन लोगों को मौका मिला तो उन लोगों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. ये बजट जनता का बजट है. युवा महिला, किसान, गरीब, मजदूर सब पर केंद्रित है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी की पार्टी के ऐलान पर कहा हम लोगों को इससे मतलब नहीं है. हम लोग अपने काम के आधार पर चुनाव में जाएंगे और जनता से वोट मांगेगे. हम लोगों की तैयारी पूरी है.
लालू यादव पर भी बोला था हमला
इससे पहले सोमवार को नितिन नवीन ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि, आपने बिहार के लोगों को क्या दिया? उन्हें अपहरण उद्योग दिया, युवाओं को बेरोजगारी दी, पलायन करने पर मजबूर किया. आपने जंगलराज की सरकार चलाई, अगर आपने उस समय बिहार की देखभाल की होती, तो आज बिहार प्रगति के पथ पर देश के अग्रणी राज्यों में होता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें