Bihar News: बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान आज मंगलवार को विधानसभा में सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच काफी कहासुनी हुई. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से दोहराया कि, बिहार में कुछ नहीं था. पहले स्थिति ठीक नहीं था, जब हमलोग 2005 में सरकार में आए तब से अब तक विकास का सारा काम किया. इस बयान को लेकर अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘राजनीति में अहंकार की कोई जगह नहीं’

दरअसल सुप्रिया श्रीनेत ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान सीएम पर निशना साधते हुए कहा कि, राजनीति में अहंकार की कोई जगह नहीं होती है. किसी का अहंकार जनता ही समाप्त करती है. नीतीश जी 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं, अगर वो अभी कह रहे हैं कि बिहार में क्या था, तो आपने बिहार में क्या किया?”

उन्होंने आगे कहा कि, आज भी बिहार में बड़ी संख्या में पलायन होता है, बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर निल बटा सन्नाटा है, पुल का उद्घाटन होता और दूसरे ही दिन वह पुल ढह जाता है. मुझे लगता है कि बिहार का चुनाव जैसे-जैसे निकट आएगा वैसे-वैसे ऐसी बाते सुनने मिलेगी.

सीएम से ज्यादा तेजस्वी यादव लोकप्रिय

वहीं, सुप्रिया श्रीनेत ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और बिहार में अपने साथी नेता तेजस्वी यादव की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि, वो सीएम से ज्यादा लोकप्रिय हैं. सर्वे ये दिखा रहा है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री के सबसे ज्यादा लोकप्रिय उम्मीदवार हैं.

दरअसल हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि 41% लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, जबकि सिर्फ 18% लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार फिर से सत्ता में आएं. यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें- नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव को दी खुली चुनौती, कहा- 4-4 मंत्रालय रखने के बाद भी अगर कोई एक…