राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पंचायत और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल का राजगढ़ के सुठालिया में एक सम्मेलन में दिया गया भीख वाला बयान उनके लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है।इस बयान के बाद वे चौतरफा घिर गए। जनता को भिखारी बताने वाले बयान को लेकर विपक्ष भी लगातार हमलावर है। वहीं अब यह मामला दिल्ली तक जा पहुंचा है, मंत्री पटेल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग किया पोस्ट डिलीट कर दिया। इसके बाद नया पोस्ट उन्हें बगैर टैग करते हुए किया।  

READ MORE: मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही… भिखारी वाले बयान पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोशल मीडिया पर दी सफाई, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग कर कही ये बात

मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंगलवार की रात 8:14 बजे X पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा था कि मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही, उसने नकारा हो या स्वीकारा हो, यह मेरी निष्ठा का अतीत है, वह आज भी है, लेकिन शुचिता की राजनीति, भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आएगी। अगली पोस्ट में जेपी नड्डा को टैग नहीं किया, मंत्री पटेल ने अपना पोस्ट डिलीट कर करीब सवा घंटे बाद 9:36 बजे दूसरा पोस्ट किया, लेकिन जेपी नड्डा को उन्होंने टैग नहीं किया। 

बयान पर प्रहलाद पटेल दे चुके हैं सफाई 

हालांकि मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि ‘ये सामाजिक मंच पर दिया गया बयान था। स्वाभिमान से समाज को खड़ा करना कोई अपराध नहीं। ये मेरे स्वजातीय भाइयों के बीच कहीं हुई मेरी व्यक्तिगत बात है, जिसे मैं पहले से करता आया हूं। पूरा बयान पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है।’

क्या कहा था पटेल ने

शनिवार को मंत्री प्रह्लाद पटेल ने राजगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो गई है। उन्होंने यह भी कहा था कि लोग नेताओं को माला पहनाकर अपनी मांगों का पत्र थमा देते हैं, जो उन्होंने गलत ठहराया। विपक्ष ने इस बयान को लेकर मंत्री पर हमला बोला और भाजपा की किरकिरी की। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H