रायपुर। विधानसभा में मिली चुनावी हार को बीजेपी लोकसभा में ऐतिसाहिक जीत के साथ भूला देना चाहती है. ये कहना है नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का. दिल्ली से लौटने के बाद कौशिक ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा जनता के भरोसे पर खरा उतरना जानती है. देश मोदी के साथ हैं. सांसद जिनकी टिकट कटी है वे सब पार्टी के साथ हैं. लोकसभा में जीत भाजपा की सुनिश्चित है.
उन्होंने अपनी मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, ये लबरा सरकरा हे. ये बोले कुछ अउ रहिस करत कुछू अउ हे. न शराबबंदी करिस न बेरोजगारी भत्ता दइस. लोकसभा चुनाव में जनता लबरा सरकार सबक सीखा देही. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में टिकट वितरण को लेकर कहीं कोई असंतोष नहीं है. सभी की सहमति से नाम फाइनल हो गए हैं.