
रायबरेली. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपने चचेरे भाई पर मात्र 100 रुपए के लिए खौलता हुआ तेल फेंक दिया. घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर हादसे का ‘खूनी’ मंजरः डंफर ने पिकअप को मारी ठोकर, मची चीख-पुकार, 4 महिलाओं की मौत, 12 से अधिक घायल
बता दें कि पूरा मामला जनपद के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का है यहां एक दबंग युवक ने अपने चचेरे भाई पर सिर्फ 100 रुपये न देने की बात को लेकर कढ़ाई का गर्म तेल फेंक दिया. इस हमले में युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसका उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- 1 क्लिक ने कंगाल कर दिया… युवक को Google पर नंबर सर्च करना पड़ा भारी, एक गलती से खाते से साफ हो गए पैसे
घटना के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने आऱोपी की तलाश कर हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाप मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं अब मामले को लेकर इलाके में खूब चर्चा हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें