किसान लगातार अपनी मांग को पूरी करवाने के लिए धरना और आंदोलन कर रहे हैं। बीते दिन सरकार के साथ बेनतीजा निकली बैठक के बाद अब किसान आज आंदोलन करने को तैयार हैं लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री ने किसानों को दो टूक बात कह दी है, उन्होंने कहा है कि किसान ये ना समझें कि हम कार्यवाही नहीं कर सकते और हम डरते हैं।
मान ने कहा कि मैंने किसानों से कहा कि आप हर दिन ‘रेल रोको’, ‘सड़क रोको’ प्रदर्शन करते हैं.. इससे पंजाब को भारी नुकसान हो रहा है। राज्य को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पंजाब ‘धरना’ का राज्य बनता जा रहा है। मेरी नरमदिली को यह मत समझिए कि मैं कार्रवाई नहीं करता…मैं 3.5 करोड़ लोगों का संरक्षक हूं।
कहा मान ने बैठक छोड़ी
इस विषय में मान ने कहा कि हम बैठक नतीजा निकलने के लिए किए थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मुझे सभी का ख्याल रखना है… बैठक में मैंने उनसे 5 मार्च को विरोध के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह जारी रहेगा। तो, मैंने उनसे कहा कि आपने मुझे एक घंटे तक क्यों बैठाए रखा?…मैं वास्तव में उठकर चला गया।

किसान नेता ने कहा नहीं देखा ऐसा गुस्सा
बैठक के बारे में किसान नेता बलबीर ने कहा बैठक में बात कई विषय में हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बातचीत कर रहे हैं; फिर भी आप विरोध क्यों जारी रखना चाहते हैं? वह बहुत क्रोधित हो गए और यह कहते हुए बैठक से चले गए कि ‘जो करना है करो’… मैंने प्रधानमंत्री स्तर पर वार्ता की है, लेकिन मैंने कभी किसी नेता को इतना क्रोधित नहीं देखा। हम 5 मार्च को चंडीगढ़ आएंगे।
- राज्यपाल मंगुभाई पटेल और CM डॉ. मोहन यादव ने किया गणतंत्र का उत्सव का शुभारंभ, कहा- ‘लोकरंग’ में दिखाई देता है लघु मध्यप्रदेश
- चार धाम में गैर हिंदुओं की NO एंट्री का विरोध! नैना देवी मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन बोले- मुस्लिम संतों और कवियों ने भी राम, कृष्ण और शिव की तारीफ में कविताएं लिखी हैं
- MP TOP NEWS TODAY: गणतंत्र दिवस की धूम, बंदूक दुकान में ब्लास्ट से 3 झुलसे, आदिवासी मेले ‘लोकरंग’ में बड़ा घोटाला उजागर! एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- जमुई में बालू माफियाओं का तांडव: पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, हवलदार गंभीर घायल, SI को घर में छिपकर बचानी पड़ी जान
- पटना NEET छात्रा मौत मामला: पीड़िता के पिता ने बिहार DGP को लिखा पत्र, हॉस्टल संचालक समेत सभी संदिग्धों का DNA सैंपल लेगी पुलिस

