किसान लगातार अपनी मांग को पूरी करवाने के लिए धरना और आंदोलन कर रहे हैं। बीते दिन सरकार के साथ बेनतीजा निकली बैठक के बाद अब किसान आज आंदोलन करने को तैयार हैं लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री ने किसानों को दो टूक बात कह दी है, उन्होंने कहा है कि किसान ये ना समझें कि हम कार्यवाही नहीं कर सकते और हम डरते हैं।
मान ने कहा कि मैंने किसानों से कहा कि आप हर दिन ‘रेल रोको’, ‘सड़क रोको’ प्रदर्शन करते हैं.. इससे पंजाब को भारी नुकसान हो रहा है। राज्य को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पंजाब ‘धरना’ का राज्य बनता जा रहा है। मेरी नरमदिली को यह मत समझिए कि मैं कार्रवाई नहीं करता…मैं 3.5 करोड़ लोगों का संरक्षक हूं।
कहा मान ने बैठक छोड़ी
इस विषय में मान ने कहा कि हम बैठक नतीजा निकलने के लिए किए थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मुझे सभी का ख्याल रखना है… बैठक में मैंने उनसे 5 मार्च को विरोध के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह जारी रहेगा। तो, मैंने उनसे कहा कि आपने मुझे एक घंटे तक क्यों बैठाए रखा?…मैं वास्तव में उठकर चला गया।

किसान नेता ने कहा नहीं देखा ऐसा गुस्सा
बैठक के बारे में किसान नेता बलबीर ने कहा बैठक में बात कई विषय में हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बातचीत कर रहे हैं; फिर भी आप विरोध क्यों जारी रखना चाहते हैं? वह बहुत क्रोधित हो गए और यह कहते हुए बैठक से चले गए कि ‘जो करना है करो’… मैंने प्रधानमंत्री स्तर पर वार्ता की है, लेकिन मैंने कभी किसी नेता को इतना क्रोधित नहीं देखा। हम 5 मार्च को चंडीगढ़ आएंगे।
- India-Pakistan War: ग्वालियर के हर वार्ड में सायरन लगाने के निर्देश, मंत्री सिलावट ने अधिकारियों से की चर्चा
- भारत-पाक तनाव के बीच जबलपुर एयरपोर्ट पर मिला GPS ट्रैकर, डिवाइस लेकर एंट्री कर रही थी विदेशी महिला, मचा हड़कंप
- Karan Kundrra ने पोस्ट शेयर कर फैंस को बताई जालंधर की स्थिती, तो Aly Goni ने IAF को दिया धन्यवाद …
- ‘लाहौर में नाश्ता, इस्लामाबाद में बिरयानी और कराची में सी-फूड…,’ भारत-पाक युद्ध के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज का बड़ा बयान, बोले- हम लाहौर का नाम ‘लव नगर’ रखेंगे
- India Pakistan War : किसी भी आपात स्थिति से निपटने को KGMU तैयार