इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में बड़ा हादसा हो गया। यहां के जेके सीमेंट प्लांट में एक 22 वर्षीय हेल्पर की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हेल्पर सीमेंट लोड करने के बाद अपने ट्रक को प्लांट के बाहर खड़ा कर चेक कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

23 से ज्यादा बुलडोजर और 3 हजार एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त, कब्जाधारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बिजली कनेक्शन के साथ काटे जाएंगे योजनाओं से नाम

जानकारी के अनुसार, ट्रक में हेल्पर का काम करने वाला भरत कोरी (22) पिता डरे कोरी निवासी सुनवानी जेके सीमेंट प्लांट से सीमेंट लोड कर प्लांट के बाहर खड़ा था। और प्लांट से कागजात मिलने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान जब वह ट्रक को चेक करने के लिए ऊपर चढ़ा, तो वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया।

नशे में चालक… आफत बनकर सड़क पर दौड़ी बेकाबू कार, महिला को कुचलकर मैरिज गार्डन में घुसा, CCTV में कैद मौत

किसी तरह ट्रक चालक ने उसे बचाया और आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज लेकर पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H