
लखनऊ. सीएम योगी ने मंगलवार को सदन में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला था. सीएम योगी ने कहा था कि समाजवादी पार्टी डॉ. राम मनोहर लोहिया जी का नाम तो लेती है, लेकिन उनके मूल्यों और आदर्शों से बहुत दूर जा चुकी है. आज की समाजवादी पार्टी न डॉ. लोहिया के बताए आचरण के अनुरूप कार्य कर रही है और न ही उनके बताए आदर्शों पर चल रही है. इसी बयान को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने करारा पलटवार किया है.
इसे भी पढ़ें- ‘बीवी सपने में आती है, छाती पर बैठकर खून पीती है’, PAC जवान ने लेटर में लिखी ये बात, हैरान कर देगा पूरा मामला
सपा नेता शिवपाल यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लोहिया जी के ‘तथाकथित भक्त’ बनकर उनकी सीख को अपने हिसाब से तोड़ना-मरोड़ना बंद कीजिए. लोहिया जी ने कहा था- ‘जो सरकार गरीबों को रोज़गार नहीं दे सकती, सस्ती रोटी और अच्छा इलाज नहीं दे सकती, उसे गद्दी पर रहने का हक़ नहीं!’
इसे भी पढ़ें- पहले अतुल सुभाष, फिर मानव और अब… पत्नी से तंग आकर गौरव ने लगाया मौत को गले, जानिए एक और ‘बेरहम बीवी’ के प्रताड़ना की दास्तां…
आगे शिवपाल यादव ने ये भी कहा कि आपकी सरकार ने बेरोजगारों को लाठी, किसानों को अपमान, व्यापारियों को भय और गरीबों को महंगाई के सिवा कुछ नहीं दिया. रामराज्य की दुहाई देते हैं, लेकिन असल में टैक्सराज, डरराज और झूठराज चला रहे हैं!
इसे भी पढ़ें- साहब! बीवी ने बहुत मारा है… पति को एक गलती पड़ गई भारी, पत्नी ने बरसाए चिमटे पर चिमटे, मामला जान पकड़ लेंगे माथा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें