लुधियाना. राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज लुधियाना पहुंच रहे हैं। सबसे पहले वे पीएयू में आयोजित डिग्री वितरण समारोह में शामिल होंगे। छात्रों को डिग्रियां देने के बाद, वे बुढ़ा दरिया परियोजना का निरीक्षण करेंगे। अब तक इस परियोजना में कितना काम हुआ है, इस पर अधिकारियों के साथ एक बैठक भी होगी।

एक महीने पहले भी राज्यपाल ने बुढ़ा दरिया का निरीक्षण किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि पहले इस परियोजना से जुड़ी बैठकें चंडीगढ़ स्थित राज भवन में होती थीं, लेकिन अब ये बैठकें मौके पर ही होंगी। इसी कारण आज बुढ़ा दरिया पर बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें विधायक और सांसद भी शामिल होंगे।



कटारिया ने यह भी कहा था कि यह बैठक लगातार पांच महीनों तक इसी तरह होगी, ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके।