लुधियाना. राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज लुधियाना पहुंच रहे हैं। सबसे पहले वे पीएयू में आयोजित डिग्री वितरण समारोह में शामिल होंगे। छात्रों को डिग्रियां देने के बाद, वे बुढ़ा दरिया परियोजना का निरीक्षण करेंगे। अब तक इस परियोजना में कितना काम हुआ है, इस पर अधिकारियों के साथ एक बैठक भी होगी।
एक महीने पहले भी राज्यपाल ने बुढ़ा दरिया का निरीक्षण किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि पहले इस परियोजना से जुड़ी बैठकें चंडीगढ़ स्थित राज भवन में होती थीं, लेकिन अब ये बैठकें मौके पर ही होंगी। इसी कारण आज बुढ़ा दरिया पर बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें विधायक और सांसद भी शामिल होंगे।

कटारिया ने यह भी कहा था कि यह बैठक लगातार पांच महीनों तक इसी तरह होगी, ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके।
- ‘आपकी कितनी बेगम हैं…?’, ट्रंप ने सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से किया सवाल, ठहाकों से गूंज उठा व्हाइट हाउस, देखें वीडियो
- ये पढ़ कर लखनऊ की किसी भी स्वीट शॉप में मिठाई खाना बंद कर देंगे आप!
- MP STF की ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई: 8 नामजद समेत 34 शिक्षकों पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला
- Rajasthan News: राजस्थान ने पीएम सूर्य घर योजना में देश में बनाई पहचान, बना 5वां सबसे बड़ा राज्य
- दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर’: AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल, 27 इलाकों में पॉल्यूशन का रेड अलर्ट

