शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी भोपाल से गायब अफगान छात्र दिल्ली में है. उसने सोशल मीडिया पर इनकी जानकारी दी है. अफगान छात्र सैयद राशिद शहादत ने दिल्ली और कश्मीर में घूमने की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

फेसबुक पर सैयद राशिद शहादत ने अपनी सफाई में लिखा- अफगानिस्तान में तालिबान का शासन है. वहां जाना मेरे लिए खतरनाक साबित हो सकता है. अफगानिस्तान पत्रकारों के लिए ठीक नहीं है. मुझे लेकर जो खबरें चल रही है, उसे मैं तनावग्रस्त हूं. मैं कानून के साथ हूं और जरूरत पड़ने पर सभी दस्तावेज दिखाने को तैयार हूं.

इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान से मध्य प्रदेश पढ़ने आया युवक गायब: 2024 में वीजा हो गया था एक्सपायर, भारत में अवैध तरीके से रुकने की आशंका!

उसने आगे लिखा- मैं एक शरणार्थी एक सुरक्षित जगह की तलाश में हूं. मुझे यूएनएचसीआर (United Nations Human Rights Council) से एक समर्थन पत्र भी मिला है. उन्होंने मुझे शांति के रूप में दूसरे वीजा देने के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया और मैंने आवेदन किया है. मैं भारत में अकेला हूं. मैं अपनी स्थिति समझने के लिए कई बार एफआरआरओ (Foreign Regional Registration Office) भोपाल गया.

इसे भी पढ़ें- ‘पुष्पा’ फिल्म की तरह MP में भी सेम कंडीशन… तस्कर, विधायक और अफसर मिलकर चलाते हैं सिंडिकेट, जंगलों की कटाई को लेकर HC की बड़ी टिप्पणी

बता दें कि सैयद राशिद के खिलाफ भोपाल के कोलार थाने में वीजा अधिनियम के उल्लंघन के चलते एफआईआर दर्ज है. साल 2019 में सैयद राशिद अफगानिस्तान छात्र मध्य प्रदेश के भोपाल पढ़ने आया था. वह भोपाल में रहकर जागरण लेक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था. अचानक 20 फरवरी को वह गायब हो गया खा.उसका वीजा 2024 में एक्सपायर हो गया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H