डोनेशन के लिए WhatsApp पर आया लिंक, क्लिक करते ही उड़ जाएंगे लाखों...

कर्नाटक में एक 31 वर्षीय व्यक्ति को अनजान नंबर से WhatsApp पर आए लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ गया.

पीड़ित व्यक्ति के पास WhatsApp पर एक मैसेज आया था.

इसमें मेडिकल सहायता, एजुकेशन फंड और व्हीलचेयर के लिए डोनेशन मांगा गया था.

लिंक पर क्लिक करते ही उसके फोन में ऑटोमैटिक एक RPC ऐप इंस्टॉल हो गई.

RPC का पूरा नाम रिमोट प्रोसीजर कॉल होता है और ऐसी ऐप्स को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर कोड करने के लिए यूज किया जाता है.

इसके बाद स्कैमर्स ने पीड़ित को बताया कि वह रोजाना 40 वीडियो देखकर 2,000 रुपये कमा सकता है.

पीड़ित व्यक्ति स्कैमर्स की बातों में आ गया और अकाउंट शुरू करने के लिए 56,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए.

इस तरह उसने लगभग 1.12 लाख रुपये स्कैमर्स को भेज दिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का जश्न, रोहित शर्मा और विराट कोहली का वीडियो वायरल