राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. राजधानी भोपाल के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर पहली बार मेट्रो दौड़ी. मंगलवार को RKMP (Rani Kamlapati Metro Station) से एम्स तक 10 किमी की गति से ट्रायल रन सफल रहा. कई विभागों से NOC (No Objection Certificate) मिलने के बाद ट्रायल हुआ. 6.22 किमी में सुभाष नगर से एम्स के बीच बने सभी स्टेशन पर मेट्रो रुकी.

बता दें कि यह ट्रायल रन ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर का हिस्सा है. मेट्रो पहली बार हाल ही में बने रेलवे ओवर ब्रिज से होकर गुजरी. RKMP स्टेशन से शुरू होकर, मेट्रो ROB, डीआरएम ऑफिस और अलकापुरी स्टेशन से होते हुए एम्स स्टेशन पहुंची. हर स्टेशन पर मेट्रो ने 2-2 मिनट का स्टॉपेज लिया.

इसे भी पढ़ें- ‘पुष्पा’ फिल्म की तरह MP में भी सेम कंडीशन… तस्कर, विधायक और अफसर मिलकर चलाते हैं सिंडिकेट, जंगलों की कटाई को लेकर HC की बड़ी टिप्पणी

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर 2023 को सुभाषनगर से आरकेएमपी तक का पहला ट्रायल रन हुआ था. वहीं अब आरकेएमपी से एम्स के बीच के ट्रायल के सफल होने के बाद अब मेट्रो सेवा के विस्तार की उम्मीदें बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे मैट्रो की रफ्तार बढ़ाई जाएगी. अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

इसे भी पढ़ें- GIS के बाद होगा व्यापारी समिट? जबलपुर पहुंचे CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारती, कहा- शहर के बाहर बनना चाहिए व्यापारी स्टेट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H