नई दिल्ली– कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की नौंवी सूची जारी कर दी है. वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद को दक्षिण बेंगलुरू लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र में कांग्रेस ने अपने एक उम्मीदवार को बदल दिया है.
चंद्रपुर के प्रत्याशी विनायक भंगाडे की जगह सुरेश धानोरकर को अब उम्मीदवार बनाया गया है. महाराष्ट्र में कांग्रेस व एनसीपी गठबंधन चुनाव लड़ रही है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया है. एनसीपी के पूर्व नेता तारिक अनवर को बिहार के कटिहार से चुनाव मैदान में उतारा है.
कांग्रेस ने इस सूची में महाराष्ट्र की चार, बिहार की तीन, जम्मू-कश्मीर की एक, तमिलनाडु की एक और कर्नाटक की एक सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 228 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी हैं.
The Congress Central Election Committee announces the ninth list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha pic.twitter.com/6ZM8XBrJJs
— Congress (@INCIndia) March 24, 2019