
निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ (Jhabua) जिले में डीजे (DJ) वालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। नेशनल हाईवे पर डीजे वालों का हंगामा जारी है। फिलहाल पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।
दरअसल, झाबुआ पुलिस की ओर से डीजे बंद करवाने को लेकर DJ संचालकों ने जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किया। डीजे संचालक नेशनल हाईवे पर जमा हुए और चक्काजाम कर दिया। इस प्रदर्शन से नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। पूरी तरह से ट्रैफिक जाम हो गया।
ये भी पढ़ें: गुरू अब दबदबा तो खत्म हो जाएगा: भौकाल टाइट करने वालों पर चलेगा खाकी का ‘हूटर’, जानिए क्या है पुलिस का मास्टर प्लान
वहीं डीजे संचालकों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस अपने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची। इसी दौरान डीजे संचालकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें: जैन मंदिर में चोरी की कोशिश: असफल हुए तो मंदिर के दरवाजे पर लगा दी आग, दीवार लांघकर थैला लेकर पहुंचे थे बदमाश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें