महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी के बाद अब सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल नेता पल्लवी पटेल ने भी औरंगजेब की तारीफ कर दी है. पल्लवी ने कहा कि हर शासक में कुछ गुण अवगुण होते हैं. औरगंजेब में भी गुण था. विधायक ने कहा कि मैं हर शासक का समर्थन करती हूं. हर शासक में पॉजिटिविटी होती है, औरंगजेब में भी थी.

इसे भी पढ़ें : ‘उस कमबख्‍त को UP भेजो, हम इलाज कर देंगे,’ सदन में सपा नेता पर भड़के CM योगी, कहा- सपा औरंगजेब को अपना…

हालांकि इस मामले में अबू आजमी ने सोशल मीडिया पर सफाई जारी की थी. उन्होंने लिखा कि ‘मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। औरंगज़ेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरषों के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है – लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं’.

इसे भी पढ़ें : अब पान मसाला खाया तो… विधानसभा अध्यक्ष ने लागू किया नया नियम, अब गुटखा का प्रयोग करने पर…

अबू आजमी ने आगे कहा कि इस बात को राजनितिक मुद्दा बनाया जा रहा है, और इसकी वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र को बंद करना मैं समझता हूँ की यह महाराष्ट्र की जनता का नुक्सान करना है.