ICC ODI bowling rankings, Varun Chakravarthy: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. फैंस को उनसे और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. इस बीच इस खिलाड़ी ने ताजा वनडे रैंकिंग में जलवा दिखाया है.

ICC ODI bowling rankings, Varun Chakravarthy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए हैं. उन्होंने अपनी फिरकी में कई स्टार खिलाड़ियों को फंसाया है. इस मिस्ट्री स्पिनर का जलवा अब आईसीसी की रैंकिंग में भी दिखा है. 5 मार्च को जारी कई गई आसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में वरुण ने 143 स्थान की छलांग लगाकर सभी को चौंका दिया, अब वो टॉप 100 में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. खास बात ये है कि वरुण ने 100 से ज्यादा स्थान का जंप लिया है.

दरअसल, वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 2 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं. इनमें से 5 विकेट उन्होंने एक ही मैच में लिए थे. इस प्रदर्शन के दम पर वरुण टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और भारत के मोहम्मद शमी ने लिए हैं, यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि इन दोनों ने वरुण से ज्यादा मैच खेले.

किस नंबर पर पहुंचे वरुण चक्रवर्ती?

आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती ने 143 स्थान की छलांग लगाकर टॉप 100 में एंट्री कर ली है, वह अब 97वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके कुल 371 रेटिंग प्वाइंट हैं.

वनडे के नंबर वन गेंदबाज महीश तीक्षणा हैं

श्रीलंका के महीश तीक्षणा 680 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं. साउथ अफ्रीका के केशव महाराज दूसरे और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी तीसरे स्थान पर हैं.

वनडे रैंकिंग में क्या है भारतीय गेंदबाजों की स्थिति?

भारतीय गेंदबाजों में टॉप 10 में केवल कुलदीप यादव हैं, जो ताजा रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद शमी ने 3 स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर कब्जा किया है. रवींद्र जडेजा 13वें और मोहम्मद सिराज 14वें स्थान पर हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H