अनूप मिश्रा, बहराइच. पयागपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पावर हाउस के पास सड़क पार कर रहे बुजुर्ग डिप्टी जेलर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान राजकिशोर शुक्ल (65), निवासी शुकुलपुरवा सोहरियावा के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, और वे मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें : खड़ी कार में लगी भीषण आग, तहसील परिसर में मची अफरातफरी, इधर- उधर भागने लगे लोग

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने का दावा कर रही है. लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और लापरवाह वाहन चालकों की समस्या को उजागर कर दिया है.