Bihar News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने आज बुधवार (5 मार्च) को राजद विधायकों के साथ बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि, बच्चों के लिए खाना बनाने वाले रसोइयों को 1650 रुपए मिलते हैं, हम इसे बढ़ाने के लिए यह (विरोध) कर रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, नीतीश कुमार ने सबको बनाया है, वे जब से आए हैं, तब से देश बना है, बिहार बना है. जब से प्रधानमंत्री आए हैं, तब से देश बना है, बिहार बना है.

तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे- सीएम नीतीश

आपको बता दें कि कल मंगलवार को बजट सत्र के दौरान सीएम नीतीश ने कहा था कि, पहले बिहार में क्या था? तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे, तुम्हारी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उन्हीं को बनाया. उन्होंने कहा कि, हमलोग 2005 में सरकार में आए और जब आए थे तो क्या स्थिति थी, कोई घर से नहीं निकलता था.

नीतीश के यह कहते ही राजद विधायक हंगामा करने लगे. सीएम नीतीश सदन में गुस्सा हो गए और कहा कि, आप लोगों को कुछ पता है, अरे बच्चे हो क्या तुम लोग. केंद्र में हम मंत्री थे पैदल ही जाना पड़ता था. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कितना ज़्यादा होता था. इलाज का भी कोई इंतज़ाम नहीं था, कुछ नहीं था. हालांकि इस दौरान विपक्ष की नारेबाजी जारी रही और बाद में विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. इस पर सीएम नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि इ तो भाग गए, इसलिए कि इ लोग को कुछ समझ आ रहा है, चुनौआ में कुछ नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘देश-प्रदेश को नहीं चाहिए बुड्ढे नेता’, युवा चौपाल में तेजस्वी यादव की हुंकार, युवाओं के लिए लगाई घोषणाओं की झड़ी