
देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंट साहिब के लिए रोपवे विकास के लिए केंद्रीय मंत्रीमंडल से मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आने से पहले प्रधानमंत्री ने राज्य को दो बड़ी सौगात दी है. केदारनाथ और हेमकुंट साहिब के लिए रोपवे का विकास होने से श्रद्धालुओं को दर्शन में काफी सुगमता होगी.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है. उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो रहा है. पीएम के नेतृत्व में केंद्र सरकार का हर क्षेत्र में राज्य को सहयोग मिल रहा है. केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण, बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के कार्य तेजी से हुए हैं. उनके आने के बाद राज्य में शीतकालीन यात्रा में भी श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी.
इसे भी पढ़ें- सोनप्रयाग से केदारनाथ तक Rope-way project के निर्माण को मिली मंजूरी
बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री से इन दोनों रोपवे के निर्माण के लिए अनुरोध किया था. वहीं अब गोविंदघाट से हेमकुंट साहिब तक 12.4 किलोमीटर रोप-वे परियोजना के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है. इस परियोजना को डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) मोड पर विकसित किया जाएगा, जिसकी कुल पूंजीगत लागत 2,730.13 करोड़ रुपये होगी.
इसे भी पढ़ें- गोविंदघाट से हेमकुंट साहिब तक राह होगी आसान, 12.4 किलोमीटर रोप-वे परियोजना के निर्माण को मिली मंजूरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें