Bihar News: राजद सांसद मनोज झा ने सीएम नीतीश को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. दरअसल कल मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच काफी कहासुनी हुई थी, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज झा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार की अब चिंता होती है, यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह व्यक्ति अब ऐसी भाषा बोल रहे हैं.

तो मुझे आपकी चिंता है- मनोज झा

मनोज झा ने आगे कहा कि, आप (नीतीश कुमार) लालू जी की टीम में थे, आपको लालू जी का आदमी कहा जाता था. कल तेजस्वी यादव ने बिना किसी कटुता के ऐतिहासिक विश्लेषण, समकालीन चुनौतियों और भविष्य की रूपरेखा तैयार की, उन्होंने तर्क के आधार पर एक-एक बात की व्याख्या की, आपने (नीतीश कुमार) उसका जवाब नहीं दिया.

राजद सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि, आप (नीतीश कुमार) सृष्टी के निर्माता हैं, आप ब्रह्मा हैं, अगर इन दिनों आपके मन में ऐसे विचार आ रहे हैं, तो मुझे आपकी चिंता है.

सीएम नीतीश ने तेजस्वी को बताया था बच्चा

बता दें कि बजट सत्र के दौरान सीएम नीतीश ने कल विधानसभा में कहा था कि, पहले बिहार में क्या था? तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे, तुम्हारी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उन्हीं को बनाया. उन्होंने कहा कि, हमलोग 2005 में सरकार में आए और जब आए थे तो क्या स्थिति थी, कोई घर से नहीं निकलता था.

नीतीश के यह कहते ही राजद विधायक हंगामा करने लगे. सीएम नीतीश सदन में गुस्सा हो गए और कहा कि, आप लोगों को कुछ पता है, अरे बच्चे हो क्या तुम लोग. केंद्र में हम मंत्री थे पैदल ही जाना पड़ता था. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कितना ज़्यादा होता था. इलाज का भी कोई इंतज़ाम नहीं था, कुछ नहीं था. हालांकि इस दौरान विपक्ष की नारेबाजी जारी रही और बाद में विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. इस पर सीएम नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि इ तो भाग गए, इसलिए कि इ लोग को कुछ समझ आ रहा है, चुनौआ में कुछ नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें-  ‘देश-प्रदेश को नहीं चाहिए बुड्ढे नेता’, युवा चौपाल में तेजस्वी यादव की हुंकार, युवाओं के लिए लगाई घोषणाओं की झड़ी