Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर करारा पलटवार किया है. आज बुधवार को उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, उन्होंने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. इसी कारण आज नीतीश की पार्टी जदयू बची हुई है.

तेजस्वी की यह टिप्पणी सीएम नीतीश के विधानसभा में दिए उस बयान पर है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्ष 1990 में लालू यादव को बिहार का मुख्यमंत्री उन्होंने ही बनवाया था. नीतीश ने यहां तक कहा था कि तब लालू यादव की जाति के लोगों ने भी उनके सीएम बनने का विरोध किया था. बावजूद इसके वे लालू को सीएम बनवाए.

तेजस्वी ने नीतीश को सुनाई खूब खरी खोटी

तेजस्वी यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सीएम नीतीश की भ्रामक जानकारी बताया. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार को यह पता होना चाहिए कि जब लालू यादव दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे. तब नीतीश कुमार कुछ नहीं थे. तेजस्वी ने हैरानी जताते हुए कहा कि कैसे नीतीश कुमार सदन में इस तरह की बातें बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार को याद रखना चाहिए कि उनकी पार्टी जदयू आज बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी है.

लालू ने देश में कई पीएम बनवाए- तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, नीतीश कहते हैं कि उनके पिता को वे सीएम बनवाए. लेकिन नीतीश कुमार को खुद ही यह याद रखना चाहिए कि उन्हें दो बार बिहार का मुख्यमंत्री तेजस्वी ने बनवाया. तभी जदयू बची हुई है. वहीं लालू यादव ने तो देश में कई पीएम तक बनवाए.

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए आगे कहा कि, आज बिहार में सिस्टम बीमार है. खटारा है. रिटायर्ड के साथ टायर्ड मुख्यमंत्री हैं. गौरतलब है कि कल विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने बोलते हुए तेजस्वी को बच्चा बताया था और कहा था कि लालू यादव को सीएम भी उन्होंने ही बनवाया था.

ये भी पढ़ें- राबड़ी देवी ने CM नीतीश के साथ PM मोदी को भी लपेटा, कहा- इनके आने के बाद ही बिहार और देश…