Bihar News: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आज बुधवार (05 मार्च) को बेतिया पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि पदयात्रा शुरू करने से पहले संगठन के लोगों की इच्छा थी कि हर जिले में उनकी अगुवाई में राजनीतिक बैठक और आमसभा की जाए. इसके बाद फिर से पदयात्रा शुरू की जाएगी. बातचीत के क्रम पत्रकारों के सवाल पर बिहार चुनाव में एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री के चेहरे पर प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है.
‘बीजेपी काटेगी सीएम नीतीश का गला’
मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि बिहार चुनाव में एनडीए की तरफ से सीएम का चेहरा कौन होगा? इसका जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, मोदी जी बिहार आने पर नीतीश जी को बिहार का लाडला मुख्यमंत्री बता रहे थे, मैं मोदी जी से अपील करता हूं, अगली बार बिहार आएं तो उन्हें यह घोषणा करनी चाहिए कि यही लाडले व्यक्ति अगले पांच वर्ष भी मुख्यमंत्री रहेंगे. यह घोषणा कर दें और चंपारण में एक-एक सीट पर बीजेपी नहीं हारी तो हमसे पूछिएगा. ये लोग नीतीश कुमार को खाली मुखौटा बनाकर किसी तरह वोट लेना चाहते हैं. जीतने के बाद नीतीश का गला काटेंगे और अपना मुख्यमंत्री बनाएंगे.
‘अकेले चुनाव लड़ने की नहीं हिम्मत’
वहीं, सीएम के पलटी मारने की अटकलों पर प्रशांत किशोर ने कहा कि, नीतीश कुमार में इतना दम नहीं है कि पलटी मार लें. वह चुनाव जीतने के बाद पलटी मारते हैं. नीतीश कुमार ने 2015 के अलावा अपने पूरे जीवन में बीजेपी के बगैर चुनाव नहीं लड़ा है. बीजेपी की ताकत, पैसे और संगठन के भरोसे ही वह लड़ते हैं. उनके पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अकेले चुनाव लड़ लें. इस बार जनता भी मन बनाकर बैठी है कि उनके दल को इतनी कम सीटें आएंगी कि उनके किसी तरफ पलटने का कोई फायदा नहीं होगा. वह मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं.
बजट को लेकर कही ये बात
वहीं, बिहार बजट पर प्रशांत किशोर ने कहा कि, यह बजट पिछले 18-19 वर्षों से एक जैसा है. इसमें न तो प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की योजना है और न ही पलायन रोकने की. शिक्षा सुधार, रोजगार और उद्योग स्थापना पर भी कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- एहसान फरामोश निकले सीएम नीतीश! तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को जमकर सुनाई खरी-खोटी, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें