
अभिषेक सेमर, तखतपुर. जनपद पंचायत तखतपुर में निर्विरोध अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद बुधवार को वैदिक रीति-रिवाज से पूजा पाठ कर दोनों जनप्रतिनिधियों ने पदभार ग्रहण किया. बता दें कि गुरुवार से होलाष्टक लगा रहा है, जिसमें कोई मांगलिक कार्य नहीं होते हैं, इसलिए कार्यालय प्रवेश की प्रक्रिया बुधवार को ही पूरी कर ली गई, जबकि शपथ ग्रहण 8 तारीख को होना है.
नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष डॉक्टर माधवी संतोष वस्त्रकार और उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विघ्नहर्ता गौरी गणेश की पूजा-अर्चना की और पवित्र जल छिड़क कर कार्यालय का शुद्धिकरण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. इस अवसर पर संतोष कौशिक गुरुजी ने कहा कि विधायक के निर्देश और अनुमति से होलाष्टक से पूर्व निर्विरोध नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पूजा पाठ कर कार्यालय में प्रवेश किया. होलाष्टक में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है, इस कारण होलाष्टक से पूर्व कार्यालय प्रवेश किया गया, ताकि शपथ ग्रहण के बाद कार्य संपादन में कोई विलंब न हो.

इस दौरान जनपद अध्यक्ष माधवी संतोष वस्त्रकार ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृतियों में कोई भी कार्य देवी की आराधना के साथ किया जाता है. क्षेत्र की जनता की जवाबदारी उठाने के लिए भी भगवान का आशीर्वाद आवश्यक है. शपथ ग्रहण से पूर्व होलाष्टक लग जाएगा, इसलिए आज वैदिक पूजा पाठ कर कार्यालय में प्रवेश किया है. अब शपथ ग्रहण के बाद पदभार ग्रहण कर काम आरंभ करने में कोई परेशानी और देरी नहीं होगी. वहीं जनपद उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि भगवान की पूजा कर कार्यालय का शुद्धिकरण कर नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्यालय में प्रवेश किया.
पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरे कौशिक
बता दें कि तखतपुर जनपद पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. कांग्रेस की तरफ से किसी ने भी अपनी दावेदारी पेश नहीं की थी. इससे तखतपुर जनपद पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा रहा. जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के निर्वाचन में मुख्य रूप से भाजपा नेता संतोष कौशिक की अहम भूमिका रही. पार्टी ने जो विश्वास संतोष कौशिक गुरुजी पर जताया था उसमें वे खरा उतरे और उनके भाजपा के प्रति समर्पित कार्य की खूब प्रशंसा हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें