
Bihar Weather: बिहार में तेज पछुआ हवा चल रही है. इस वजह से सूरज ढलते ही हल्की सिहरन महसूस हो रही है. दिन और रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. आज और कल मौसम का यही हाल रहेगा. कुछ खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन 08 और 09 मार्च के दौरान कुछ जिलों में वर्षा होने की स्थिति बन रही है.
हवा की रफ्तार होगी तेज
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार आज पछुवा हवा की रफ्तार तेज होगी. इस वजह से नदियों में नाविकों को ना जाने की सलाह दी जाती है. अभी 2 से 3 दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. उसके बाद वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. वैज्ञानिक के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर असम और उसके आस पास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. 09 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय क्षेत्रों को प्रभावित करने की संभावना है.
तापमान में नहीं होगा बदलाव
फिलहाल बिहार के ऊपर कोई भी मौसमी सिस्टम एक्टिव नहीं है. इस वजह से अगले 2 दिनों के दौरान मौसम में कोई बदलाव की स्थिति नहीं बन रही है. उसके बाद 08 और 09 मार्च को राज्य के पूर्वी भाग में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. इस दौरान किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और झोंकों के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे के बीच रहेगी. इसलिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सहायता देने पर जोर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें