बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Shreedevi) और फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Bonny Kapoor) की बेटी जाह्नवी ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने 20 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रख था और अब तक उन्होंने 10 फिल्मों में काम कर लिया है.

बॉलीवुड में किया था शानदार डेब्यू

बता दें कि साल 2018 में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने शशांक खेतान (Shashank Khetan) के निर्देशन में बनी फिल्म धड़क (Dhadak) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ शहीद कपूर (Shahid Kapoor) के छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishan Khattar) मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म ईशान खट्टर (Ishan Khattar) की भी डेब्यू फिल्म थी. यह मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

7 साल में 10 फिल्मों का सफर

पिछले 7 वर्षों में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कई अलग-अलग शैलियों की फिल्मों में काम किया है. उनकी प्रमुख फिल्मों में गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रूही, गुड लक जेरी, मिली, मिस्टर एंड मिसेज माही और बवाल शामिल हैं. इसके अलावा जाह्नवी जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा में नजर आ चुकी हैं. खास बात यह है कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लगातार अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम कर रही हैं और हर फिल्म में एक नया अवतार लेकर आ रही हैं.

आने वाली फिल्में

वर्कफ्रांट की बात करें तो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) में नजर आने वाली हैं.