
विकास कुमार/सहरसा: जिले के बलवा थाना इलाके में सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है. मृतक युवक की पहचान बलवा थाना क्षेत्र के बरसम गांव निवासी शिवन राम के 25 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है. मृतक 5 भाई बहनों में चौथे स्थान पर था. मृतक मजदूरी किया करता था.
अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर
मृतक के जीजा कनरिया निवासी महेश राम ने बताया कि दिलीप घर से मदनपुर चौक के समीप टहलने के लिए निकला था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया. जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने देखा, तो उसके परिजन को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस से बरियाही स्वास्थ्य इलाज के लिए लाया गया, जहां मरहम पट्टी करने के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति के मद्देनजर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
लेकिन सहरसा सदर अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनने के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मचा है. परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. मृतक प्रदेश में रहकर ही मजदूरी किया करता था और बीते 4 महीने पहले ही वह घर आया था. सड़क हादसा में मौत की जानकारी पुलिस को दी गई है. बलवा पुलिस मामले की कानूनी कार्रवाई मे जुटी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: पछुआ हवा की रफ्तार हुई तेज, इस दिन हो सकती है बारिश!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें