कौशांबी. यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आंतकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल, 13 कारतूस बरामद किया गया है. एसटीएफ आतंकी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘कातिल हसीना’ का खूनीकांड! Live-in में Love ने Lover को सुलाई मौत की नींद, जानिए प्यार में मौत के खेल की खौफनाक Story…

बता दें कि यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है. जिसका सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से सीधा संपर्क है. एसटीएफ का दावा है कि BKI के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए लाजर मसीह काम करता है.

इसे भी पढ़ें- दहशत के वो 90 दिन… 3 महीने से मौत बनकर घूम रहा था ‘खूंखार’ बाघ, डर के साए में जी रहे थे लोग, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

वहीं अब यूपी एसटीएफ इस मामले में आतंकी लाजर मसीह से पूछताछ कर उससे जुड़े लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. माना जा रहा है कि पूछताछ में कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है. आतंकी लाजर मसीह पर कई बड़ी घटना को अंजाम देने का आरोप है.