
CG Morning News: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही आज महत्वपूर्ण रहने वाली है. सदन की शुरुआत अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी. प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री लखन देवांगन विधायकों के सवालों के जवाब देंगे. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप अनुदान मांगों पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे.
ध्यानाकर्षण में गूंजेंगे यह मुद्दे
ध्यानाकर्षण में गूंजेगा सहकारी शक्कर कारखाना का मुद्दा. विधायक भावना बोहरा कारखानों में आर्थिक संकट का मुद्दा उठाएंगी. वहीं ध्यानाकर्षण में तालाबों को राखड़ से पाटने का मुद्दा विधायक राघवेंद्र सिंह उठाएंगे.

रायपुर पहुंचेंगे इंडिया और इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाड़ी
रायपुर. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टूर्नामेंट का आयोजन 8 मार्च से 16 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट प्रेमियों को दिग्गज खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा. इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. आज इंडिया और इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाड़ी रायपुर पहुंचेंगे. उनकी फ्लाइट दोपहर 2:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इस टूर्नामेंट के लिए कलेक्टर ने शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया था. मास्टर्स लीग का मैच 8, 10, 11, 12, 13, 14 और 16 मार्च को होगा. क्रिकेट फैंस को इस दौरान अपने पसंदीदा पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान में खेलते देखने का मौका मिलेगा.
रायपुर नगर निगम सभापति चुनाव 7 मार्च को
रायपुर नगर निगम के सभापति का चुनाव 7 मार्च को होगा, जिसके लिए कलेक्टर ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया है. अपील समिति सदस्यों के लिए नामांकन दोपहर 12:00 से 12:46 बजे तक दाखिल किए जाएंगे, जबकि दोपहर 1:30 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद 1:30 से 3:00 बजे तक मतदान होगा, जिसके तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव के नतीजे नगर निगम प्रशासन के नेतृत्व और आगामी नीतियों को प्रभावित करेंगे.
रेलवे ने की होली स्पेशल 4 ट्रेनों की घोषणा
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें गोंदिया से छपरा और पटना के बीच 2-2 ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें 11, 12, 13 और 14 मार्च को संचालित होंगी. छपरा जाने वाली ट्रेन गोंदिया से दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड होते हुए पहुंचेगी, जबकि पटना जाने वाली ट्रेन दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ से होकर गुजरेगी. रेलवे के इस फैसले से होली पर घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक