
Rajasthan News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार में इन दिनों उत्सव का माहौल है, क्योंकि उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह आज शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं।
उनकी शादी लिबर्टी शू कंपनी के निदेशक अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ जोधपुर के ऐतिहासिक उम्मेद भवन पैलेस में हो रही है। इस भव्य समारोह में राजनीति, उद्योग और व्यापार जगत के कई नामचीन हस्तियां शामिल हो रही हैं।

जन्मदिन के साथ शादी की रस्में शुरू
शादी की रस्में मंगलवार रात को शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के साथ शुरू हुईं। देर रात परिवार और मेहमानों ने उम्मेद भवन पैलेस में जन्मदिन का केक काटा और उत्सव का आनंद लिया। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने कुछ मनोरंजक गेम्स खेले और डांस कर माहौल को और खुशनुमा बना दिया।
संगीत और मेहंदी से महकी शादी की शाम
बुधवार को शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत मेहंदी से हुई, जिसमें कार्तिकेय और अमानत ने पारंपरिक गीत-संगीत के बीच डांस किया। परिवार की महिलाओं और रिश्तेदारों ने भी मेहंदी लगाकर उत्सव का आनंद लिया। शाम को भव्य संगीत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमानों ने बॉलीवुड धुनों पर जमकर डांस किया।
मारवाड़ी अंदाज में मेहमानों का स्वागत
देशभर से आ रहे मेहमानों का जोधपुर एयरपोर्ट पर पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया। मेहमानों को मारवाड़ की प्रसिद्ध माखनिया लस्सी और मिठाइयां परोसी गईं। शादी समारोह के लिए होटल आईटीसी वेलकम, रेडिसन और अजीत भवन में विशेष ठहरने की व्यवस्था की गई है।
चार्टर विमानों से पहुंचेंगे दिग्गज मेहमान
शादी में शामिल होने के लिए कई राजनीतिक और उद्योग जगत की हस्तियां जोधपुर पहुंच रही हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, जनरल वीके सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई गणमान्य लोग इस समारोह में शिरकत करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- Blood Moon: होली पर दिखेगा ब्लड मून, जानिए क्या भारत में दिखेगा ब्लड मून का नजारा…
- Holashtak 2025: कब से लगेगा होलाष्टक, शुभ कार्यों पर रोक, जानें तिथि और महत्व…
- दिव्यांग पति को पीठ पर उठाकर ले जाने का मामला : डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई, क्लीनर अनिल कुमार निलंबित, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी का ट्रांसफर
- ‘नए भारत’ का ‘नया उत्तर प्रदेश’… डिजिटल क्रांति और आर्थिक उन्नति की मिसाल बना UP, नीति आयोग ने दिया ‘फ्रंट रनर’ का दर्जा
- मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे देवबंदी उलेमा, मौलाना यासूब अब्बास और खालिद रशीद फरंगी, बोले- उनके पास रोजा न रखने का विकल्प, किसी को…