Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर जिले में नाबालिग लड़कियों के कथित शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामले के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ से निपटने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है। विहिप के क्षेत्रीय सचिव सुरेश उपाध्याय ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कानूनी प्रावधान जरूरी हैं।

ब्यावर मामले में पुलिस जांच जारी
ब्यावर के बिजयनगर थाना क्षेत्र में हाल ही में दर्ज मामलों के अनुसार, 10 युवकों, जिनमें से आठ मुस्लिम और दो हिंदू बताए जा रहे हैं, तथा तीन नाबालिग लड़कों पर पांच नाबालिग लड़कियों के कथित शोषण और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवारों की शिकायत पर 16 फरवरी को तीन प्राथमिकियां दर्ज की गईं।
पुलिस जांच अधिकारी शेर सिंह के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों नाबालिग मुस्लिम समुदाय से हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है।
सख्त कानून की आवश्यकता पर जोर
विहिप नेता सुरेश उपाध्याय ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और समाज को इस विषय पर जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मामलों में पीड़ित लड़कियां सामाजिक दबाव के कारण खुलकर शिकायत दर्ज नहीं कर पाती हैं।
इसके अलावा, विहिप ने ‘लैंड जिहाद’ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों की आड़ में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को रोकने के लिए भी सख्त कानून बनाए जाने चाहिए।
पुलिस की भूमिका और निष्पक्ष जांच
विहिप का आरोप है कि कई मामलों में पुलिस इसे सिर्फ आपसी प्रेम संबंध मानकर नजरअंदाज कर देती है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील
इस पूरे घटनाक्रम के बीच सामाजिक संगठनों और पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही, आमजन से अनुरोध किया है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करें।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: MPPSC 2024 का रिजल्ट जारी, CM डॉ. मोहन ने CG के बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना की 2 ट्रक राहत सामग्री, जॉली LLB 3 को लेकर अक्षय कुमार को नोटिस, नेपाल से MP लौटे शख्स की आपबीती, लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी, 119 डिग्री का भोपाल रेलवे ब्रिज, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही नगर पालिका की गाड़ियां, न पुलिस कार्रवाई कर रही न परिवहन विभाग, पेट्रोल-डीजल में बड़ा खेला होने की आशंका
- दरभंगा के श्रेयांस झा बने एशिया अंडर-15 स्क्वैश रैंकिंग में नंबर-1, सीएम नीतीश ने दी बधाई
- कमीशन का बीजेपी कनेक्शन! विधायक महेश त्रिवेदी के बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- पूरे बीजेपी में कमीशन फिक्स है, गुजरात के लोग भी कमीशन ले रहे हैं
- Rajasthan News: राजस्थान में इलेक्शन कमीशन ने शुरू किया SIR, कांग्रेस 52 हजार बूथों पर नियुक्त करेगी BLA