Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल रही है।

कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे
बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में सर्द हवाएं चलीं, जिससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पाली, झुंझुनूं, दौसा, माउंट आबू, करौली, फतेहपुर, सिरोही, हनुमानगढ़, बारां, नागौर, चूरू, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, सीकर, टोंक और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। राज्य में सबसे अधिक तापमान भीलवाड़ा में 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान फतेहपुर में 4 डिग्री सेल्सियस रहा।
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, राजस्थान में ठंड बढ़ी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों पर पड़ा है। दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में गिरावट आई है, जहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। ठंडी हवाओं ने राजस्थान में भी ठंड बढ़ा दी है, जिससे रातें और ज्यादा सर्द हो गई हैं।
शहरों में तापमान का हाल
- पाली – 5.6 डिग्री सेल्सियस
- बीकानेर – 9.6 डिग्री सेल्सियस
- सीकर – 6.5 डिग्री सेल्सियस
- चित्तौड़गढ़ – 7.8 डिग्री सेल्सियस
- अजमेर – 11.9 डिग्री सेल्सियस
- जयपुर – 13.4 डिग्री सेल्सियस
- बाड़मेर – 12.8 डिग्री सेल्सियस
- जैसलमेर – 11.4 डिग्री सेल्सियस
- फलोदी – 15.8 डिग्री सेल्सियस
- चूरू – 8.8 डिग्री सेल्सियस
- गंगानगर – 11.8 डिग्री सेल्सियस
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं का असर अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है। उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण राजस्थान में रातें ठंडी बनी रहेंगी, जबकि दिन में हल्की धूप राहत दे सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में ठंड का असर और बढ़ सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- चारों श्रेणियों में अव्वल रहा छत्तीसगढ़, उद्योग संगम में दिखा सुधार और विकास का नया मॉडल, निवेशकों के लिए भरोसे का केंद्र बना राज्य
- गोंडा BSA अतुल कुमार तिवारी निलंबित, CM योगी के निर्देश पर बीएसए का निलंबन, विभागीय जांच के दिए आदेश
- मौत का इंजेक्शन! डॉक्टर के सुई लगाने के एक घंटे बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने के लगाए आरोप
- पानी भरे गड्ढों में गिरकर हाथियों की मौत मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सेंधवा-बड़वानी’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, छोटी इंडस्ट्री लाने की हो रही प्लानिंग
