
कुमार इंदर, जबलपुर। गोपाल बाग इलाके के एक तालाब में नहाने गए पांच में से दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों ही मृतक तमरहाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र थे। आठवीं का आखिरी पेपर देने के बाद क्लास के सभी बच्चों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया और नहाने के लिए गोपाल बाग के सेठ जी की तलैया पर पहुंचे, इसी बीच नहाने के दौरान हनुमानताल निवासी वैभव कोरी और पवन कोरी डूबने लगे, साथियों ने उन्हें बचाने की पुरजोर कोशिश की और आसपास के लोगों से भी मदद की गुहार लगाई लेकिन दोनों स्कूली छात्रों को बचाया नहीं जा सका।
रात भर दोनों की तलाश में सर्चिंग की जाती रही सुबह होमगार्ड और एसडीईआरएफ की सर्चिंग के दौरान हनुमानतताल निवासी वैभव कोरी नाम के छात्र की लाश मिली है जबकि दूसरे छात्र पवन का कोई सुराग नहीं लग पाया है। होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीमों के द्वारा तालाब की सर्चिंग की जा रही है।
मौत का LIVE VIDEO: कार्डियक अरेस्ट से गई युवक की जान, बेटी के साथ दूध खरीदने गया था डेयरी
डूबे दूसरे बच्चे की तलाश
बताया जा रहा है कि तमरहाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले छात्रों का कल आखिरी पेपर था और परीक्षा के बाद सभी ने होली खेली और नहाने के इरादे से तालाब पर पहुंचे थे। दो बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस की निगरानी में होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीमों के द्वारा तालाब में डूबे दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है।
इलेक्ट्रानिक तौल कांटा में चिप लगाकर धोखाधड़ी: गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार, चिप, रिमोट कंट्रोल, गैजेट जब्त
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें