हरियाणा के रोहतक जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या की जांच के लिए बनाई गई विशेष जांच टीम (SIT) के प्रमुख सांपला के डीएसपी रजनीश कुमार ने इस मामले की जांच को तेज कर दिया है. उन्होंने इस मामले में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, जिसमें बताया गया है कि जिस सूटकेस में हिमानी नरवाल की शव मिला, वह उसी का है.

दिल झकझोरने वाली घटना; बेटा-बहू ने चप्पल से मारा, 67 वर्षीय बुजुर्ग ने 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

इसके अतिरिक्त, एसआईटी के प्रमुख रजनीश कुमार ने बताया कि “रोहतक में हिमानी नरवाल की हत्या के दिन वह सुबह तक अपने परिवार के संपर्क में थी. वर्तमान में, सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच टीम द्वारा कब्जे में ले ली गई है. मृतक के परिवार ने अब तक किसी पर भी संदेह नहीं जताया है. वहीं, जांच एजेंसी इस हत्या के मामले की हर पहलू से जांच करने में लगी हुई है.”

पुलिस की जांच पर मां ने जताया असंतोष

हिमानी नरवाल हत्या मामले में बुधवार (5 मार्च) को रोहतक पुलिस की टीम ने हत्यारोपी सचिन के परवल स्थित घर पर जाकर क्राइम सीन का पुनर्निर्माण किया. इस दौरान, जब मृतका की मां ने अपने बेटी के हत्यारोपी को देखा, तो वह फफककर रोने लगीं और कुछ समय के लिए बेहोश भी हो गईं. होश में आने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस की जांच से संतोष नहीं है और मामले की पुनः जांच की आवश्यकता है.

सुप्रीम कोर्ट का लिव-इन रिलेशन पर बड़ा फैसला: लंबे समय तक लिवइन में रहकर महिला अपने साथी पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप

1 मार्च को रोहतक के सांपला बस स्टैंड के निकट एक सूटकेस में हिमानी नरवाल का शव बरामद हुआ था. इस हत्या के मामले के उजागर होने के बाद, हिमानी की मां सविता ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे. सविता के आरोपों के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ के निकट स्थित एक गांव के कांग्रेस कार्यकर्ता सचिन को गिरफ्तार किया.

हरियाणा पुलिस ने इस मामले में राजनीतिक दबाव को ध्यान में रखते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इस एसआईटी का नेतृत्व सांपला के डीएसपी रजनीश कुमार करेंगे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर पर लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने की हमले की कोशिश, गाड़ी घेर किया तिरंगे का अपमान

राजनीतिक हलकों में हड़कंप

इस घटना ने हरियाणा में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. कांग्रेस ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जबकि बीजेपी ने इसे एक व्यक्तिगत मामला बताया है. सचिन से पूछताछ के दौरान और भी खुलासों की संभावना है, जो इस हत्या के पीछे की वास्तविकता को उजागर कर सकती है.

शनिवार को हिमानी का शव मिला, जिसके बाद रविवार को हंगामा मच गया. शनिवार (1 मार्च) को विजयनगर कॉलोनी की कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव सांपला बस स्टैंड के निकट फ्लाईओवर के पास झाड़ियों में पाया गया. पहचान न होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया.

रविवार दोपहर बेटी के हत्या की खबर सुनकर उनकी मां सविता पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचीं. उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. इसके साथ ही, उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस से जुड़े कुछ व्यक्तियों ने हिमानी की कम उम्र में बढ़ती लोकप्रियता से जलकर उसकी हत्या की है.