राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बुधवार की रात RPF जवान एक महिला के देवदूत बनकर सामने आ गया। यहां चलती ट्रेन से महिला उतरने का प्रयास कर रही थी, तभी उसका बैलेंस बिगाड़ा और वो तेजी से नीचे की तरफ गिरने लगी। लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान सुनील कुमार ने तत्परता दिखाते हुए महिला को खींच लिया। यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई। 

चलती ट्रेन से कर रही थी उतरने की कोशिश   

जानकारी के मुताबिक महिला अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस से चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई। महिला जब तक कुछ समझ पाती, तब तक काफी देर हो गई थी। वहीं ट्रेन ने भी रफ्तार पकड़ ली थी, ऐसे में आरपीएफ का जवान ने बहादुरी दिखाते हुए महिला की जान बचा ली। 

READ MORE: मौत का LIVE VIDEO: कार्डियक अरेस्ट से गई युवक की जान, बेटी के साथ दूध खरीदने गया था डेयरी

घटना बुधवार रात 8 बजे के करीब घटी, जब एक महिला अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी, और ट्रेन की गति के कारण वह गिरने की कगार पर थी। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया, जो अब इस अकल्पनीय घटनाक्रम को देखकर लोगों के होश उड़ा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H