हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बॉलीवुड को ‘टॉक्सिक’ बताते हुए अनुराग ने कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहना चाहते हैं, क्योंकि यहां हर कोई 500-800 करोड़ रुपये की फिल्मों की दौड़ में लगा हुआ है. उन्होंने मुंबई छोड़ दिया है और अब साउथ इंडिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के मुताबिक, अब फिल्म मेकिंग का मजा खत्म हो चुका है और यही वजह है कि उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला किया है. खबर है कि अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अब बैंगलोर में रह रहे हैं. वो पहले भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वे साउथ इंडियन फिल्ममेकर्स से जलते हैं, क्योंकि वे बिना दबाव के अपने हिसाब से फिल्में बना सकते हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

अनुराग कश्यप ने छोड़ा बॉलीवुड

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ये भी बताया कि अब फिल्म बनाने से पहले ही निर्माताओं का ध्यान केवल उसके फायदे-नुकसान पर होता है. इससे क्रिएटिव माहौल खत्म हो जाता है और फिल्म बनाना एक बोझ लगने लगा है. उनका कहना है कि वो अब ऐसे माहौल में काम नहीं करना चाहते, जहां कला से ज्यादा पैसों को महत्व दिया जाता है. उन्होंने कहा कि पहले फिल्म निर्माण एक क्रिएटिव प्रोसेस होता था, लेकिन अब ये सिर्फ एक बिजनेस बन गया है.

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ये भी बताया कि वो बहुत जल्द मुंबई को पूरी तरह छोड़कर साउथ में बस जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘अब मेरे लिए एक्सपेरिमेंट करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि निर्माताओं को सिर्फ प्रॉफिट की चिंता होती है’. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को जहरीला बताया. फिलहाल, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) मलयालम फिल्म ‘फुटेज’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसे उन्होंने प्रेजेंटेड किया है. इस फिल्म को सैजू श्रीधरन ने निर्देशित किया है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

फिल्म में मंजू वारियर, विशाक नायर और गायत्री अशोक जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसका हिंदी वर्जन 7 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाएगा. अनुराग का मानना है कि साउथ इंडस्ट्री में अभी भी सच्ची और अच्छी कहानियों पर काम हो रहा है. जल्द ही अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) भी एक अभिनेता के तौर पर भी नजर आएंगे. वो फिल्म ‘डकैत’ में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं.